कोरोना अपडेट:- फूटा कोरोना का एटम बम, 501 नए मरीजों की पुष्टि,नैनीताल में 85 और उधम सिंह नगर में 171 मामले

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कोरोना संक्रमण को काबू करना अब बेहद ही मुश्किल हो चला है मैदानी क्षेत्र हरिद्वार उधमसिंह नगर नैनीताल और देहरादून में जहां कोरोना के मामले तेजी से पहले हैं तो वहीं पहाड़ी जिलों में भी यही हाल है वही आज एटम बम के तौर पर प्रदेश में रिकॉर्ड 501 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिसके बाद कोरोना संक्रमित की संख्या 9402 पर पहुंच गई है वही अब तक 5963 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं जबकि अभी 3283 लोग अपना इलाज करवा रहे हैं राज्य में अब तक 117 लोग संक्रमण के चलते अपनी जान गवा चुके हैं

देहरादून :- कोरोना वारियर्स की मृत्यु पर सरकार देगी 10 लाख की राहत राशि,आशा फेसिलिलेटर को दो-दो हजार की सम्मान निधि

आज की हेल्थ रिपोर्ट में ऋषिकेश एम्स में 76 वर्षीय बुजुर्ग 55 वर्षीय एक व्यक्ति 50 वर्षीय महिला जबकि 37 और 40 वर्षीय दो युवकों की मृत्यु हुई है वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आज के हेल्थ बुलेटिन में….

उधम सिंह नगर से 171,हरिद्वार से 172,देहरादून से 38,नैनीताल से 85,पिथौरागढ़ से तीन,पौड़ी में नो,रुद्रप्रयाग से दो,टिहरी में चार,उत्तरकाशी में 5,जबकि चमोली और चंपावत जिला से एक-एक नए मामलों की पुष्टि हुई है देखे हेल्थ रिपोर्ट….

.

Ad