( बड़ी खबर ) :- सतपाल हो सकते राज्य के अगले मुख्यमंत्री ,दिल्ली तलब,राजनितिक हलचल तेज

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने पद से दिए इस्तीफे बाद सतपाल महाराज को दिल्ली बुलाया गया है कयास लगाए जा रहे की अगले मुख्यमंत्री के तौर पर उनके नाम पर मुहर लग सकती है ,उनके अलावा भी कुछ नाम हाईकमान के सामने हें लेकिन इस बार सबसे मजबूत दावेदारी सतपाल महाराज की ही मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार तीरथ सिंह रावत ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को दिए खत में कहा है कि मैं छह महीने के अंदर दोबारा नहीं चुना जा सकता। ये एक संवैधानिक बाध्यता है वे जनप्रतिधि कानून की धारा 191 ए के तहत छह माह की तय अवधि में चुनकर नहीं आ सकते ,इसलिए अब पार्टी के सामने मैं अब कोई संकट नहीं पैदा करना चाहता और मैं अपने पद से इस्तीफे की पेशकश कर रहा हूं। बहरहाल प्रदेश में एक बार फिर बड़ी राजनितिक उथल पुथल मच गयी है ,कयासों का भरपूर दौर जारी है ,ऐसे में देखना होगा की सीएम की कुर्सी पर कौन विराजमान होता है

यह भी पढ़ें -   टोंस नदी में नहाने के दौरान डूबा किशोर, एसडीआरएफ ने बरामद किया शव...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments