उत्तराखंड :- तीरथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस ,इस्तीफे पर नही दिया कोई बयान । सरकार की उपलब्धियां गिनायी ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मुख्यमंत्री तीरथ की इस्तीफे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तीफे पर नही बोले मुख्यमंत्री तीरथ, नही दिया कोई जवाब , कयासों पर नही लगा विराम , मीडिया के पूछने पर भी नही दिया कोई जवाब । सूत्रों के अनुसार अभी नही दिया इस्तीफा ।

उत्तराखंड में आज दिन भर से चल रही सियासी उठापटक के बीच आखिरकार सारे रहस्य से पर्दा उठ गया मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिल्ली से आकर सचिवालय में खुद मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सारी स्थिति को स्पष्ट किया है।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पत्रकार मित्रों का धन्यवाद करते हुए अपनी बात कही

यह भी पढ़ें -   बारिश के बाद नैनीताल की किलबरी रोड पर उभरी नई दरारें...भू धंसाव की आशंका...

अपने कार्यकाल की गिनाई उपलब्धियां कहा ,हमारी सरकार ने कोविड काल के दौरान आम जनता को दी राहत,मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में नियुक्तियां हो रही है और हर विभाग में खाली रिक्त पड़े पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगे। विद्यालय शिक्षा में 5944 पद, वन विभाग में 2507 ऊर्जा में 2021 , उच्च शिक्षा में 698 सिंचाई में 796, पशुपालन में 305 कृषि में 470 पद, ग्रामीण विकास में 474 पद, लोक निर्माण विभाग में 312 पद, पंचायती राज में 353 पद, उद्यान में 314 पद, खाद्य सुरक्षा में 46 पद, पेयजल 100 पद, समाज कल्याण में 103 पद, जनजाति कल्याण 158 पद, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति 825 पद पर भर्ती होगी । ऐसे 22340 कुल पदों की भर्ती होनी है। कक्षा 11 और 12 के छात्रों के लिए टेबलेट देने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल की क्षतिग्रस्त माल रोड की होगी मरम्मत, शासन से जारी हुई धनराशि

कोरोना के चलते रोजगार पर पड़ा बुरा प्रभाव ,राज्य में 20 हज़ार नियुक्तियों को देने का किया प्रयास । कोरोना से अब तक मिली काफी राहत,विश्व की अर्थव्यवस्था पर पडा काफी बुरा प्रभाव,स्वरोजगार हेतु राज्य में दी सब्सिडी ,लगभग 2 हज़ार करोड़ की सहायता प्रदान की ,पर्यटन , स्वरोजगार से जुड़े लोगों को पहुचायी राहत

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments