उत्तराखंड :- यहां IPL फाइनल से पहले पुलिस ने 17 सटोरियों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें


हल्द्वानी: आईपीएल शुरू होते ही शहर में सट्टेबाजी का दौर फिर से शुरू हो गया है। लिहाजा पुलिस भी सटोरियों को पकड़ने के लिए एक्टिव मोड में नजर आ रही है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से जुआरियों को सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी नैनीताल के आदेशानुसार वर्तमान में आईपीएल मैचों में लगाये जा रहे ऑनलाइन अवैध सट्टे एवं जुआ अधिनियम के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक , क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सटोरियों से पुलिस ने 45000 नगद बरामद किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच में चल रहा था सट्टा। आईपीएल मैच के सट्टे में इस्तेमाल हो रहे 8 मोबाइल भी पुलिस ने किये बरामद। आईपीएल खत्म होने वाला है और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में सट्टे जैसी गतिविधियां ज्यादा होने लगती है।

1- जवेद पुत्र मो0 रईश निवासी ला0न0 17 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 28 वर्ष
2- वासिद पुत्र हमराज हुसैन निवासी ला0न0 18 जीआईसी के पास थाना बनभलपुरा उम्र 23 वर्ष
3- मो0 रवीश पुत्र अब्दुल गनी निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष
4- जावेद पुत्र मो0 नसीम निवासी गौजाजाली हिमालय स्कूल के पास थाना बनभूलपुरा उम्र 26 वर्ष
5- फईम अहमद पुत्र नसीम अहमद निवासी ला0नं0-13 गफ्फारी मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा उम्र 43 वर्ष
6- कलीम पुत्र सफीम अहमद निवासी ला0न0 16 लाल मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा उम्र 32 वर्ष
7- सुलेमान पुत्र अबरार हुसैन निवसी ला0न0 12 अचार वाली दुकान के पास थाना बनभूलपुरा उम्र 28 वर्ष
8- मुर्तिवुर रहमान पुत्र इसरार अहमद निवासी ला0न0 13 थाना बनभूलपुरा उम्र 30 वर्ष
9- इम्तियाज पुत्र मुमताज खान निवासी नई बस्ती थाना बनभूलपुरा उम्र 30 वर्ष
10-रजत पुत्र स्व0 राम स्वरूप निवासी गांधीनगर वार्ड न0 27 थाना बनभूलपुरा उम्र 40 वर्ष
11-अश्वनी पुत्र स्व0 मदन लाल निवासी गाधीनगर वार्ड न0 27 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 27 वर्ष,
12-शिवा पुत्र दयाराम निवासी गांधीनगर वार्ड न0 27 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 19 वर्ष
13-अनिकेतन पुत्र सुरेश निवासी गांधीनगर वार्ड न0 27 बनभूलपुरा जनपद नैनीताल 18 वर्ष
14-मौ0 निसार पुत्र नूरू मौहम्मद नि0 इन्द्रानगर नूरी मस्जिद थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल उम्र-40 वर्ष
15-नरेन्द्र सिंह परिहार पुत्र जवाहर सिंह परिहार नि0राजीवनगर दवाई फार्म थाना लालकुआँ, जनपद नैनीताल ,
16-सूरज कार्की उर्फ दलीप कार्की पुत्र स्व0 पूरन सिंह कार्की निवासी पटेलनगर (बिन्दुखत्ता) लालकुआँ जिला नैनीताल,
17-शंकर सिंह पुत्र चन्द्र सिंह कंडारी नि0 पटेलनगर (बिन्दुखत्ता) लालकुआँ जिला नैनीताल

SHO संजय कुमार (कोतवाली लालकुआँ)
SO प्रमोद पाठक (थाना बनभूलपुरा)
उ0नि0 दीवान सिंह बिष्ट (थाना बनभूलपुरा )
उ0नि0 संजय बोरा (थाना बनभूलपुरा )
उ0नि0अमरपाल (थाना बनभूलपुरा )
उ0नि0 मनोज कुमार (कोतवाली लालकुआँ)
कानि0 प्रकाश शर्मा (थाना बनभूलपुरा )
का0 मुकुल बिष्ट (थाना बनभूलपुरा )
का0 छोटे लाल (थाना बनभूलपुरा )
का0 हरीकृष्ण मिश्रा (थाना बनभूलपुरा )
का0 भीम कुमार (थाना बनभूलपुरा )
का0 सुनील कुमार (थाना बनभूलपुरा )
हे0का0 दीपक अरोड़ा (एसओजी)
का0 जितेन्द्र सिंह (एसओजी)
का0 भानू प्रताप (एसओजी)
का0 चंदन नेगी (एसओजी)
का0 अशोक रावत (एसओजी)
का0 गंगा सिंह ( कोतवाली लालकुआँ)
का0 दयाल नाथ ( कोतवाली लालकुआँ)
विवेचकगण:- उ0नि0 विजयपाल (थाना वनभूलपुरा) FIRNO-351/2021
उ0नि0 अमरपाल (थाना वनभूलपुरा) FIRNO-352/2021
उ0नि0 सादिक हुसैन (थाना वनभूलपुरा) FIRNO-353/2021
उ0नि0 हरीश प्रसाद (कोतवाली लालकुआँ) FIRNO-348/2021

Ad Ad