उत्तराखंड: यहां हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

रुड़की: राज्य के रुड़की में सिविल लाइंस कोतवाली के गोल भट्टा में एक दुकान पर बैठे हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार गोल भट्टा निवासी मनीष उर्फ बाबू( 35) पड़ोस में एक दुकान में बैठा हुआ था। रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास एक युवक आया। उसने मनीष को गोली मार दी। इससे हड़कंप मच गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां पर उसको मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक का किसी से विवाद चल रहा था। वह सिविल लाइंस कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। यह भी बताया जा रहा है कि चार साल पहले रुड़की में हुए सफाई नायक बसंत हत्याकांड में वह जेल जा चुका था। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस अमर चंद शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल की क्षतिग्रस्त माल रोड की होगी मरम्मत, शासन से जारी हुई धनराशि
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments