उत्तराखंड :- यहां पुलिस ने घर लूट करने आए दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

विकासनगर में व्यापारी के घर लूट करने आए दो बदमाशों को पुलिस ने सहारनपुर (उत्‍तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया है। एक बदमाश अभी भी फरार चल रहा है।बदमाशों से दो तमंचे व तीन कारतूस भी बरामद किए गए हैं। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि बीते एक अक्टूबर की देर रात गीता भवन पंजाबी कालोनी से सूचना मिली थी कि व्यापारी शिवनाथ सहगल के घर में तीन बदमाश घुस गए हैं और बदमाशों ने घर पर मौजूद महिलाओं को जान से मारने की नियत से फायर किए।

यह भी पढ़ें -   11 जून को होगी वन दरोगा की परीक्षा, आयोग ने जारी किए प्रवेश पत्र

शोर-शराबा होने पर वे फरार हो गए। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली। बदमाशों को सहारनपुर उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों की पहचान साहिब निवासी खेड़ा मुगल देवबंद सहारनपुर (उत्‍तर प्रदेश) और अभिनव चौधरी निवासी मुकुंदपुर देवबंद सहारनपुर (उत्‍तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वहीं सिद्धार्थ चौधरी निवासी ग्राम रामपुरा अभी भी फरार है।

यह भी पढ़ें -   पुरोला में पिछले 15 दिनों से नहीं खुल पायी मुस्लिम व्यापारियों की दुकानें, माहौल को देखते हुए पीएसी की गई तैनात।
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments