
रुद्रप्रयाग: पवित्र केदारनाथ यात्रा मार्ग पर एक बार फिर लापरवाही और दिखावे की प्रवृत्ति सामने आई है। हरियाणा से आई एक युवती द्वारा चलती कार में स्टंटबाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिस पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए त्वरित कार्रवाई की है।

वायरल वीडियो में युवती कार की खिड़की से बाहर लटकती दिख रही थी, जो न सिर्फ खुद की जान को खतरे में डाल रही थी, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य यात्रियों के लिए भी दुर्घटना की आशंका पैदा कर रही थी। इस वीडियो की पुष्टि होते ही रुद्रप्रयाग पुलिस हरकत में आई और वीडियो में नजर आ रही युवती व उसके साथियों की पहचान की।
पुलिस जांच में सामने आया कि युवती की पहचान मेघा शर्मा पत्नी अजय राज, निवासी नंगला एन्क्लेव, फरीदाबाद (हरियाणा) के रूप में हुई है। उनके पति अजय राज को भी इस मामले में उत्तरदायी माना गया। दोनों के विरुद्ध थाना गुप्तकाशी में उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई। वहीं, वाहन चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालान कर सख्त चेतावनी दी गई। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने कहा, “केदारनाथ यात्रा एक धार्मिक तीर्थ है, न कि मौज-मस्ती का स्थान। श्रद्धालु कृपया इसे पिकनिक स्पॉट न समझें और मर्यादा का पालन करें। स्टंटबाजी, ध्वनि प्रदूषण और सड़क पर असामान्य व्यवहार करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है।”
उन्होंने यह भी बताया कि हाल के दिनों में हरियाणा से आए कुछ यात्रियों द्वारा हूटर बजाने, लाउड म्यूजिक चलाने और स्टंट करने की घटनाएं सामने आई हैं, जिन्हें गंभीरता से लेते हुए ऐसे तत्वों पर लगातार नजर रखी जा रही है। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर श्रद्धा और अनुशासन की आवश्यकता है। पुलिस की यह सख्ती उन लोगों के लिए एक स्पष्ट संदेश है, जो इस पवित्र यात्रा को सोशल मीडिया के स्टंट और लाइक्स के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं।

