कुमाऊँ की एकमात्र कोरोना टेस्टिंग लैब में मशीन खराब, जांच को दिल्ली भेजे सैम्पल ।।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

haldwani //

कोरोना वायरस की जांच को लेकर स्थापित कुमाऊं भर की एकमात्र जांच लैब में खराबी आने के चलते अब सैंपल की जांच लटक गई है कुमाऊं भर में करीब 14 सौ ऐसे कोरोना संक्रमण के सैंपल है जिनकी जांच हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज मैं स्थापित लैब में होनी थी जानकारी के मुताबिक वायरोलॉजी लैब 11 जून से खराब पड़ी है जिसे ठीक करने में इंजीनियर जुटे हुए हैं

दुःखद :- उत्तराखंड सुर सम्राट हीरा सिंह राणा का निधन, गीतों के जरिए देवभूमि को दिलाई नई पहचान।।

ऐसे में पहले से ही बड़ी संख्या में पेंडिंग चल रहे कोरोना संक्रमण के सैंपल जांच संभव नहीं होने के चलते स्वास्थ्य विभाग इन्हें नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCTC) दिल्ली भेजे जा रहे हैं वहीं राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्राचार्य डॉ सीपी भैसोड़ा ने बताया कि टेस्टिंग मशीन को ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही मशीन ठीक होने के बाद टेस्टिंग शुरू हो जाएगी

Ad Ad