कोरोना के आज 301 नए मामले, 8 लोगो की हुई मौत ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कोरोना संक्रमण के मामले अभी बढ़नी जारी है आज हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 309 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद अब तक राज्य में आंकड़ा 92112 पर पहुंच गया है वही संक्रमण के चलते अब तक 1535 लोग अपनी जान गवा चुके हैं आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में अल्मोड़ा से सात, चंपावत से 17, नैनीताल से 74, हरिद्वार से 23, पिथौरागढ़ से सात, रुद्रप्रयाग से छह, उधम सिंह नगर से 20, उत्तरकाशी से 9, मामले सामने आए हैं जबकि 3966 लोग अभी अपना इलाज करा रहे हैं देखें हेल्थ बुलेटिन….

यह भी पढ़ें -   रामनगर में बरसाती नाले उफान पर, बस बहने से यात्रियों की सांसें अटकी रहीं...(वीडियो)