रानीबाग पुल पर हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म , टेंपो में करवाना पड़ा दर्द से तड़पती गर्भवती महिला का प्रसव ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देर रात अमृतपुर गांव की रहने वाली एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन उसे लेकर हल्द्वानी की ओर निकले लेकिन रानीबाग में हो रहे पुल निर्माण के चलते महिला को टेंपो में ही अपने दो जुड़वा बच्चों को जन्म देना पड़ा जानकारी के अनुसार इन दिनों पुल निर्माण का काम चल रहा है जिसको लेकर ठेकेदार ने दर्द से तड़प रही महिला को भी पुल पार नहीं करने दिया वही हल्द्वानी की ओर से 108 वाहन भी पुल के एक और फसा रहा जबकि दूसरी ओर काफी देर तक टेंपो में महिला दर्द से कराहती रही

लाख मिन्नतें करने के बाद भी जब ठेकेदार नहीं माना तो महिला की डिलीवरी वही टेंपो में ही करा दी गई आशा वर्कर ने महिला की सास के साथ मिलकर गर्भवती महिला की सहायता की वही 108 कर्मियों ने भी पैदल पुल पार कर महिला के दूसरे बच्चे को जन्म दिलवाया जिसके बाद अब मां समेत दोनों जुड़वा बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी की हालत ठीक है वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों मैं ठेकेदार के प्रति गहरा आक्रोश है

Ad