हल्द्वानी // अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर कोरोना महामारी के मद्देनजर सीमित संख्या मे भाजपा ग्रामीण मंङल पश्चिम द्वारा हरिपुरनायक ङिफैंस काॅलोनी के मौहल्ले के लोगों के साथ सोशल ङिस्टेंस का पालन करते हुऐ योग दिवस मनाया , इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के भी मौहल्ले वालों के साथ योग करने पहुचने पर कोरोना के चलते मायूस स्थानीय लोगों मे ऊर्जा का संचार हो गया और योग दिवस कार्यक्रम हौसले की भव्यता से सम्पन्न हो पाया ,
आपकी जानकारी हेतु बता दें , माननीय प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बंशीधर भगत अपने घर से रोजाना की तरह छह किलोमीटर के मार्निग वाॅक पर आज कमलुवागांजा रोङ पर निकले थे , जहां पर फूलदेई बैक्वेट हाॅल मे योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम होने की जानकारी मिलते ही खुद भी अपनी वाॅक पूरी करने के बाद योग कार्यक्रम मे शामिल हुये ।
पतंजलि संस्थान से योगा मे प्रशिक्षण प्राप्त योग शिक्षिका पूजा ऐरी ने मौजूद योग साधकों को योग आसन कराये साथ ही प्रत्येक आसन का शरीर मे महत्व भी समझाया ।
इस मौके पर सबसे बुजुर्ग योग साधक हयात सिह मेहरा , सबसे युवा योग साधक मास्टर दिव्यांशु बिष्ट , और सबसे उत्कृष्ट योग साधक बीना मेहरा की हौसला अफजाई करते हुऐ सभी को माननीय प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बंशीधर भगत और जिला महामंत्री कमल नयन जोशी जी द्वारा सामुहिक रूप से पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम मे संचालन की जिम्मेदारी कमल किशन पांङे ने निभाई ।
इस दौरान योग कार्यक्रम मे कुन्दन बिष्ट , रणजीत सिह बिष्ट , बूथ अध्यक्ष मोहन सिह किरौला ,अभिषेक पांङे , पार्षद धीरज पांङे , दरपान सिह राठौर , शेर सिह मेहरा , हेमन्त भट्ट , विनोद मेहरा , हंसा बिष्ट , सीमा पांङे , हेमा मेहरा, अभिषेक बिष्ट , बीना मेहरा , ललिता ऐरी , समेत कई अन्य सुधी योग साधक मौजूद रहे ।