covid update :- आज 4643 मरीजों ने कोरोना को दी मात,एक्टिव केस की संख्या 67691 पर पहुंची

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून- प्रदेश में आज 4643 मरीजों ने स्वस्थ होकर कोरोना को दी मात

आज प्रदेश में मिले सबसे ज्यादा 9642 कोरोना पॉजिटिव मरीज

प्रदेश में आज कोरोना पॉज़िटिव 137 मरीजों की हुई मौत

 32280 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी 

सबसे ज्यादा देहरादून में आज 3979 और हरिद्वार में मिले 768 कोरोना पॉजिटिव

यह भी पढ़ें -   यूपीएससी परीक्षा में हल्द्वानी की बेटी ने किया कमाल, लगा बधाइयों का तांता

नैनीताल में 1342 और उधमसिंह नगर में मिले 1286 पॉजिटिव

राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 229993

राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 3430

आज सामने आये मामलों में अल्मोड़ा जिले में 365 बागेश्वर में 117 चमोली में 314 चंपावत में 214 देहरादून में 3979 हरिद्वार में 768 नैनीताल में 1342 पौड़ी गढ़वाल में 196 पिथौरागढ़ में 111 रुद्रप्रयाग में 94 टिहरी गढ़वाल में 325 उधम सिंह नगर में 1286 और उत्तरकाशी में 531 मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें -   यूपीएससी परीक्षा में हल्द्वानी की बेटी ने किया कमाल, लगा बधाइयों का तांता
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments