हल्द्वानी :- पुलिस की बड़ी कार्यवाही , कर्फ्यू के उल्लंघन के चलते 110 वाहनों को किया सीज ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए जिले में कर्फ्यू लगाया गया है। उसके बावजूद भी लोग कर्फ्यू का उल्लंघन कर अनावश्यक रूप से वाहनों को सड़कों पर दौड़ा रहे हैं जिसके बाद नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 110 दोपहिया और चार पहिया वाहनों को सीज किया है। एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि सरकार के द्वारा जारी किए गए कोविड नियमों और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले दुपहिया और चार पहिया वाहन जो अनावश्यक रूप से सड़कों पर दौड़ रहे हैं इनके खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाकर सीज करने की कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल: जमरानी बांध निर्माण शुरू नहीं होने पर हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट...

उन्होंने बताया कि इन वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही सभी लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि अनावश्यक रूप से सड़कों पर वाहन न चलाएं आवश्यक सेवाओं के अलावा कोई भी वाहन सड़कों पर चलता पाया जाएगा उसको सीज किया जाएगा। एसपी सिटी ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों को आवश्यक आवागमन करना है वह लोग पास के साथ अपने वाहनों को चलाएं।

यह भी पढ़ें -   शराब सस्ती और बिजली,पानी मंहगा ये कैसा जनहित : डा. कैलाश पाण्डेय

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments