लोहाघाट :- ट्रक का हुआ ब्रेक फेल, चपेट में आये दो वाहन व मकान हुए छतिग्रस्त

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट (चंपावत)। मीना बाजार में ट्रक के ब्रेक फेल होने पर वह बेकाबू होकर पीछे आने लगा, जिसकी चपेट में आकर कार और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। एक मकान से टकराकर ट्रक रुक गया। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे मीना बाजार से हथरंगिया की ओर ट्रक (यूके 07 सीए/ 4361) से किशनपुरी पौड़ी गढ़वाल निवासी चालक नरेंद्र कुमार पुत्र जगदीश कुमार सरिया ले जा रहा था। एसडीएम कोर्ट तिराहे पर ट्रक के ब्रेक फेल हो गए और ट्रक पीछे की ओर आने लगा।

यह भी पढ़ें -   रामनगर में बरसाती नाले उफान पर, बस बहने से यात्रियों की सांसें अटकी रहीं...(वीडियो)

देखते ही देखते ट्रक सड़क किनारे खड़ी एक कार और एक बाइक को रौंदते हुए त्रिलोक सिंह के मकान से जा टकराया। इस बीच आसपास के लोगों में अफरातफरी मची रही।थानाध्यक्ष मनीष खत्री ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से कार पूरी तरह पिचक गई है और मोटर साइकिल और भवन को नुकसान हुआ है। एसओ ने बताया कि वाहन चालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल में तेज बारिश के साथ हुई भारी ओलावृष्टि
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments