भवाली के इस हाट बाजार में महिलाएं बेच रही हैं पहाड़ी उत्पाद…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल के भवाली क्षेत्र में अब हर हफ्ते महिला बाजार लगाई जा रही है. भवाली नगरपालिका की तरफ से यह पहल शुरू की गई है. इस बाजार को लगाने का मुख्य मकसद पहाड़ी महिलाओं की तरफ से बनाए गए उत्पादों को बाजार देना है. इससे ना केवल महिलाएं स्वयं का बनाया हुआ सामान बेच रही हैं बल्कि पहाड़ी उत्पादों को भी बढ़ावा मिल सकेगा.

हफ्ते में हर बुधवार भवाली बाजार बंद रहता है. इस दिन पहाड़ी क्षेत्र में समूह से जुड़ी महिलाएं अपने बनाए गए उत्पादों को महिला बाजार में बेच रही हैं. यह बाजार पालिका मैदान में लगाई जा रही है. इसमें खास बात यह है कि नगर पालिका महिलाओं को निःशुल्क यह बाजार उपलब्ध करा रही है. इस बाजार में गरम पानी, बेतालघाट, भीमताल ब्लॉक, रामगढ़, ओखलकांडा व अन्य नजदीकी पहाड़ी क्षेत्र की महिलाएं अपने उत्पादों को बेच रही हैं.

यह भी पढ़ें -   रामनगर में बरसाती नाले उफान पर, बस बहने से यात्रियों की सांसें अटकी रहीं...(वीडियो)

स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिला वंदना खतवाल का कहना है कि भवाली नगर पालिका की तरफ से की गई यह पहल काफी सराहनीय है इससे महिलाओं को रोजगार तो मिल ही रहा है साथ ही उनका हौसला भी बढ़ेगा.

भवाली नगरपालिका चेयरमैन संजय वर्मा का कहना है कि उत्तराखंड राज्य की स्थापना में पहाड़ की महिलाओं का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है. अक्सर पहाड़ की महिलाओं के स्वरोजगार के साथ जुड़ने की बात तो कही जाती है लेकिन उनकी तरफ से बनाए गए उत्पादों को बेचने के लिए बाजार नहीं मिल पाता है. इस वजह से भवाली नगर पालिका ने महिलाओं को बाजार देने की एक छोटी सी कोशिश की है. इस बाजार को ‘सैणियों का बाजार’ कहा गया है. यह बाजार हफ्ते में दो दिन बुधवार और रविवार को लग रहा है.

यह भी पढ़ें -   नैनीताल: बॉटनिकल गार्डन में महकने लगी ऑर्किड की खुशबू ...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments