उत्तराखंड: जिसे महिला बता रही थी अपना बड़ा बेटा, वह निकला उसका प्रेमी और बेटे का कातिल…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

रूड़की के कलियर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें किराये पर रहने वाली एक महिला के प्रेमी ने उसके 12 साल के पुत्र की हत्या करने के बाद शव को सूटकेस में रखकर गंग नहर में फेंक दिया। घटना के समय महिला घर से बाहर थी। महिला ने बेटे की हत्या को लेकर पुलिस में तहरीर दी तो पुलिस मामले की जांच में जुटी और जब खुलासा हुआ तो महिला जिसे अपना बड़ा बेटा बता रही थी वह महिला का प्रेमी यानी कि हत्यारा निकला, जो महिला के साथ लिव इन में रह रहा था।

यह भी पढ़ें -   शराब सस्ती और बिजली,पानी मंहगा ये कैसा जनहित : डा. कैलाश पाण्डेय

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आलवी नगर थाना लोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश निवासी मुस्कान (40 वर्षीय) महिला किलकिली साहब रोड पर बेटे आयन (12 वर्षीय) और प्रेमी कासिफ के साथ 9 साल से किराये के मकान में रही थी। शुक्रवार रात को महिला का प्रेमी से विवाद हो गया। प्रेमी के डर से मुस्कान दरगाह में जाकर सो गई।

शनिवार सुबह जब वही वापस लौटी तो बेटा घर पर नहीं मिला। प्रेमी से उसने बेटे के बारे में पूछा तो उसने हत्या की बात छुपाई और खुद को बचाने के लिए मुस्कान के साथ मिलकर शाम तक उसके बेटे अयान की तलाश करता रहा। उसके बाद वह कहीं चला गया।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल: बॉटनिकल गार्डन में महकने लगी ऑर्किड की खुशबू ...

इसके बाद महिला ने एक अन्य युवक के साथ मिलकर आसपास लगे कैमरे खंगाले तो उसे कासिफ सिर पर एक बड़ा सूटकेस ले जाते दिखाई दिया। जिस पर उसे शक हुआ।

इसी बीच आलवीनगर लोनी गाजियाबाद में रहने वाले मुस्कान के बड़े बेटे तस्लीम को फोन करके कासिफ ने बताया कि उसने उसके छोटे भाई अयान की हत्या कर शव को गंगनहर में फेंक दिया है। तस्लीम ने यह बात मुस्कान को बताई। जिसे सुनकर मुस्कान के होश उड़ गए।

मुस्कान ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके सूचना दी कि उसका बड़ा बेटा कासिफ उसके छोटे बेटे की हत्या कर दी है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें -   कुमाऊँ मंडल विकास निगम ने 60 के दशक की फॉक्सवैगन बीटल विंटेज कार पर्यटकों के लिए डिस्प्ले की...

पुलिस ने पुलिस ने जब महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि कासिफ उसका बड़ा बेटा नहीं, बल्कि प्रेमी है। वह कई सालों से पति-पत्नी की तरह रह रहे है। महिला ने आसपास के लोगों को भी यही बता रखा था कि कासिफ उसका बड़ा बेटा है। पूरी जानकारी मिलने पर, पुलिस ने कासिफ को हिरासत में ले लिया। पुलिस गंग नहर में शव की तलाश कर रही है।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments