उत्तराखंड :- बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम को लेकर गठित कमेटी ने तय किये आधार , ऐसे मिलेंगे छात्रों को अंक ,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तराखंड में बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम किस आधार पर तैयार किये जायँगे इसके लिए गठित कमेटी ने फैसला ले लिया है कोविड के चलते इस बार बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पायी थी ऐसे में बिना परीक्षाओं के परिणाम कैसे तैयार किए जाएं ,इसे लेकर एक कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी की बैठक में कुछ हद तक बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों को लेकर फार्मूले पर सहमति बनी है। बैठक के दौरान यह तय किया गया है कि बोर्ड परीक्षा के परिणामों के लिए मासिक परीक्षाएं, प्रैक्टिकल और पिछली कक्षा के परिणाम को आधार बनाया जाएगा। इसमें खासतौर पर मासिक परीक्षाएं और प्रैक्टिकल के आधार पर ही अंक दिए जाएंगे। वही बीते फरवरी माह में मासिक परीक्षाएं आयोजित की गई थी,इसके अलावा सभी अभ्यर्थियों के प्रैक्टिकल भी सबमिट कर लिए गए थे। फिलहाल परिणामो को लेकर एक दौर की बैठक और होनी है जिसके बाद इस फैसले पर मुहर सकेगी