उत्तराखंड :- स्कूल के गेट पर कार रोकने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, प्रधानाध्यापक पर किया हमला

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

ऊंटपड़ाव में सरकारी स्कूल के गेट पर कार खड़ी करने को लेकर रविवार को विवाद हो गया। बाद में आरोपियों ने स्कूल में घुसकर प्रधानाध्यापक पर हमला किया और दस्तावेज फेंक दिए।
दोनों पक्ष के लोगों के कोतवाली में तहरीर देने के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक शबाना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका घर स्कूल के बगल में है। कई दिनों से पड़ोसी अपनी कार स्कूल के गेट पर खड़ा कर रहा था और कई बार उसके मना किया। शनिवार को फिर से उसने कार स्कूल के गेट पर खड़ी कर दी। मना करने पर पड़ोसी व उसकी पत्नी ने उनसे बहस की। बाद में वह स्कूल में आ गई। तभी दोनों ने स्कूल में घुसकर उसे पीटा और दस्तावेजों को फेंक दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसएसआई मुनव्वर हुसैन ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर जांच की जा रही है। एसएसआई के अनुसार दूसरे पक्ष का आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने उनकी कार का शीशा तोड़ा है। एक अन्य मामले में मोहल्ला भरतपुरी वार्ड निवासी घनश्याम ने नीरज नेगी पर गालीगलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया।

Ad