उत्तराखंड :- युवती का फोन हैक कर खाते से उड़ाए 58 हजार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

फोन हैक कर युवती के खाते से 58 हजार रुपये निकाल लिए गए। साइबर थाने में दी गई शिकायत के बाद पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता दीपशिखा कुंवर पुत्री मान सिंह निवासी शिवम विहार कारगी चौक का कहना है कि 16 नवम्बर से 18 नवम्बर के बीच फोन पे हैक कर 58 हजार रुपये निकाल लिए गए।बताया की यह रकम 16 अलग- अलग खातों से निकाली गई। बताया की 12 नवम्बर 2021 से उनके मोबाइल पर फोन पे काम नहीं कर रहा था। इस पर उसने कस्टमर केयर का नंबर लगाया था। यह नंबर उसने इंटरनेट से लिया था। इसके बाद उसके पास फोन आया और उसने फोन चलाने के लिए एक एप्लीकेशन डाउनलोड कराई। यह उसने डाउनलोड कर ली और ठग ने फोन का कंट्रोल अपने हाथों में ले लिया। इसके बाद उसने फोन पे से ही यह रह रकम उड़ा ली।

यह भी पढ़ें -   रुद्रप्रयाग: हेली टिकटों में की जा रही ठगी, मामले की शिकायत पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments