कोरोना के इस नए वेरिएंट ने फिर बढ़ायी मुश्किलें ,बढ़ने लगे मामले।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देशभर में एक बार फिर कोरोना के नए वेरिएंट ने टेंशन बढ़ा दी है ,कोरोना के 90 फ़ीसदी मामलों में डेल्टा वेरिएंट निकलकर सामने आया है,केंद्र सरकार के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों के 174 जिलों में इस नए कोविड-19 वैरीअंट के मामले सामने आये हैं, इनमे अधिकतम मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और गुजरात में मिले हैं, वही अभी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर भी पूरी तरह ख़त्म नहीं हो पायी है , देश के 75 जिलों में संक्रमण दर 10 फ़ीसदी से अधिक है, जबकि 92 जिलों में 5 से 10 फ़ीसदी के बीच है। ऐसे में कोरोना का यह नया रूप परेशानी बढ़ा सकता है , वहीँ वेक्सिनेशन को लेकर केंद्र सरकार ने कहा है कि, को-वैक्सीन और कोविल्डशील्ड वैक्सीन डेल्टा के सभी स्वरूपो पर प्रभावी है। फिलहाल कोविड-19 के इस डेल्टा प्लस वेरिएंट ने फिर से स्वास्थ्य महकमे की मुश्किलों को बढ़ा दिया है ,

Ad