हाथी की दहशत, कर्मचारी को पैरों तले रौंदकर उतारा मौत के घाट ……. क्षेत्र में दहशत का माहौल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं लगातार सामने आती रहती हैं ताज़ा मामला देहरादून से सामने आया है जहाँ कैंप में काम करने वाले एक कर्मचारी को हाथी ने पैरों तले रौंद कर से मौत के घाट उतार दिया इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे शव विच्छेदन गृह में भेज दिया है।बताया जाता है कि मुनीकीरेती थाना पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने सूचना दी कि गंगा किनारे एक युवक का शव पड़ा है।

यह भी पढ़ें -   कुमाऊँ मंडल विकास निगम ने 60 के दशक की फॉक्सवैगन बीटल विंटेज कार पर्यटकों के लिए डिस्प्ले की...

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास देखने पर हाथियों के संघर्ष और पैरों के निशान पुलिस को दिखाई दिए। जिसके आधार पर माना जा रहा है कि हाथी ने पैरों तले रौंद कर युवक को मौत के घाट उतारा है। इस दौरान मौके पर उपप्रभागीय वन अधिकारी मनमोहन सिंह बिष्ट रेंजर जुगल किशोर चौहान आदि वन विभाग की टीम को भी बुलाया गया। मुनीकी रेती थाना अध्यक्ष कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मृतक की पहचान मयंक डोभाल पुत्र आसाराम डोभाल निवासी विकास नगर देहरादून के रूप में हुई है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। बताया मृतक के शव को कब्जे में लेकर क्या हुआ विच्छेदन गृह के लिए भेज दिया गया है। युवक कैंप से निकलकर गंगा किनारे कैसे पहुंचा इस बाबत जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -   शराब सस्ती और बिजली,पानी मंहगा ये कैसा जनहित : डा. कैलाश पाण्डेय
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments