यहां नदी में नहाने गए दो बच्चे तेज धार में बहे , एक का शव हुआ बरामद ,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील नदी में नहाने गए दो बच्चो के सरयू नदी में बहने की घटना सामने आ रही है घटना की जानकारी तुरंत पुलिस के माध्यम से एसडीआरएफ को दी गई। एसडीआरएफ, दमकल और पुलिस के अलावा प्रशासन की ओर से भी मौके पर तुरंत टीमें भेजी गई और सरयू में बच्चों की तलाश शुरू की गई। बताया जा रहा है कि एक बच्चे का शव बरामद हो गया है। जबकि दूसरे की तलाश जारी है। घटना लगभग साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है।थानाध्यक्ष कपकोट मदन लाल ने बताया कि भयूं गांव निवासी मोहित दस वर्ष का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि उसके साथी छह वर्षीय सुमित पुत्र प्रकाश राम का अभी पता नहीं चल सका है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बहने वाले बच्चों के माता-पिता से संपर्क किया जा रहा है

यह भी पढ़ें -   देवीधूरा ग्राम सभा की बैठक में योजनाओं की दी जानकारी
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments