रामगढ़ में उद्यान विभाग की भूमि सिडकुल को दिए जाने के विरोध में ग्रामीणों के जारी धरने को कांग्रेस ने दिया समर्थन…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

रामगढ़ में उद्यान विभाग की 4.4 एकड़ भूमि सिडकुल हस्तांतरित करने के विरोध में उद्यान बचाओ संघर्ष समिति द्वारा रामगढ़ उद्यान भूमि में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 7 वें दिन भी जारी रहा। वहीं शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों और उद्यान बचाओ संघर्ष समिति को अपना समर्थन दिया।

7 वें दिन धरना प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, महेश शर्मा, जिला अध्यक्ष राहुल चिमवाल, गोपाल बिष्ट और समाजसेवी, जनप्रतिनियों ने समर्थन दिया।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि उद्यान विभाग की भूमि सिडकुल को दिए जाने से भाजपा सरकार की मंशा साफ जाहिर हो रही है। और कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करते हुए 7 दिन से जारी अनिश्चित कालीन धरने को समर्थन देती है।
उन्होंने रामगढ़ राजकीय उद्यान पार्क की जमीन को सिडकुल को दिए जाने पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुए तत्काल प्रभाव से निर्णय वापस लेने की बात कही।
नेता प्रतिपक्ष आर्य ने कहा कि उत्तराखंड का निर्माण हिमाचल की तर्ज पर विकसित करने के उद्देश्य से किया गया था, लेकिन सरकार भूमि व संसाधनों को बेचने का काम कर रही हैं। सरकार फल पट्टी को सुरक्षित करने के बजाय सिडकुल को दे रही है।
सरकार इस क्षेत्र को भी जोशीमठ और केदारनाथ बनाने की तैयारी कर रही है।

युवा कांग्रेस नवाब हुसैन ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जो 4.4 एकड़ भूमि सिडकुल की आड़ में उद्योगपतियों को दिया जाना सरकार का गलत निर्णय है। जब तक राज्य सरकार द्वारा लिया गया गलत निर्णय वापस नहीं लिया जाता तब तक उद्यान बचाओ संघर्ष समिति द्वारा धरना जारी रखा जायेगा।
इस दौरान अभय पांडे, नवाब हुसैन, भुवन दर्मवाल,
राजीव जोशी, अभिषेक जोशी,अजय पांडे, तारा दत्त भट्ट, मुकेश दर्मवाल आदि मौजूद रहे।

Ad