देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर पुलिस का चला डंडा, बर्बरता का वीडियो वायरल होने से हल्द्वानी और भवाली के युवाओं में आक्रोश।(वीडियो)

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में हल्द्वानी में भी सरकारी भर्तियों में आवेदन करने वाले सैकड़ों युवा विरोध प्रदर्शन में उतर गए हैं। हल्द्वानी के बुध पार्क में आक्रोशित युवाओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर सीबीआई जांच की मांग की। युवाओं का साफ कहना है कि जब वह एक भर्ती का पेपर देते हैं तो वह लीक हो जाता है फिर दूसरे की आस में तैयारी करते हैं तो वह भी लीक हो जाता है।

यह भी पढ़ें -   कुमाऊँ मंडल विकास निगम ने 60 के दशक की फॉक्सवैगन बीटल विंटेज कार पर्यटकों के लिए डिस्प्ले की...

ऐसे में युवाओं के भविष्य का क्या होगा यह सरकार को बताना चाहिए। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि वह पहाड़ के दूरदराज इलाकों से यहां अगर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और उन्हें पता चलता है कि एक के बाद एक सभी पेपर लीक हो रहे हैं तो ऐसे में इन सभी मामलों की सीबीआई जांच होनी चाहिए और मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।

यह भी पढ़ें -   रामनगर में बरसाती नाले उफान पर, बस बहने से यात्रियों की सांसें अटकी रहीं...(वीडियो)

बेरोजगारों पर इस तरह की बर्बरता के आक्रोश में हल्द्वानी और भवाली में कल बेरोजगार युवा इसके विरोध में प्रदर्शन करने जा रहे हैं। कल सुबह 11:00 बजे भवाली चौराहे पर छात्रों पर देहरादून में हुए बर्बरता पूर्ण अत्याचार की अवहेलना करते हुए प्रदेश सरकार के प्रति रोष व्यक्त करते हुए पुतला फूंकने का कार्यक्रम करेंगे। उसके बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को इस संबंध में एक ज्ञापन देंगे साथ ही कुमाऊं कमिश्नरी का घेराव करेंगे।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल में तेज बारिश के साथ हुई भारी ओलावृष्टि

उधर, हल्द्वानी पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज पर बोलते हुए कहा कि प्रदेश की धामी सरकार नकल कराने वालों के खिलाफ सख्त कानून लाने जा रही है, सरकार नहीं चाहती की प्रदेश में कोई भी आंदोलन हो, इस तरह की घटना होना हम सबको दुख पहुंचाता है।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments