राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा पहुंची नैनीताल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया स्वागत…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अंतर राज्य जीवन दर्शन के तहत रविवार को राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा नैनीताल पहुंची, जिसका नैनीताल के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद यात्रा का शुभारंभ प्रांत सह संगठन मंत्री विक्रम पासवान और पूर्व जिला संयोजक दयाकिशन पोखरिया ने किया।

कार्यक्रम का समापन महाधिवक्ता उच्च न्यायालय चंद्रशेखर रावत ने किया। उन्होंने बताया  कि यात्रा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अलग-अलग संस्कृतियों को व परिवारों को जोड़ने वाला एक अभियान है, जो सन 1955 से लगातार चलता रहा है, प्रांत शोध संयोजक अभिषेक मेहरा ने  बताया कि इस बार 450 विद्यार्थी पूरे भारत भारत दर्शन पर निकले हैं। कार्यक्रम में भगवत सिंह प्रदेश संगठन मंत्री मणिपुर, विभाग संगठन मंत्री  दीपक रावत, एसएफएस प्रमुख कमलेश भट्ट , शिप्रा बसेरा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कौशल बिरखानी, पूर्व कुमाऊं सहयोजग मोहित रौतेला, सलोनी कप्पेजो, स्लोवै, इलोजो कीका, ईशा  बगडवाल जिला संयोजक सुरज रमोला, करन बिष्ट, राकेश उप्रेती कॉलेज अध्यक्ष कॉलेज अध्यक्ष तुषार गोस्वामी ,कॉलेज मंत्री उत्कर्ष बिष्ट परीक्षित आशीष ध्रुव मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी: जमीन संबंधी मामले में शिकायत ना सुनने पर चौकी इंचार्ज पर हुई बड़ी कार्रवाई।
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments