covid update:- संक्रमण की रफ्तार अब होने लगी धीमी,रिकवरी रेट में भी बड़ा सुधार ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लगातार काफी बड़ी संख्या मैं कोरोना संक्रमण के मामलों में हुई बढ़ोतरी के बाद अब कोरोना पर लगाम लगती नजर आ रही है राज्य भर में आज 493 संक्रमित मरीजों के मामले सामने आए हैं वही 1413 मरीज संक्रमण को मात देकर ठीक हुए हैं कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 47995 पर पहुंच गया है हालांकि मामलों में कमी आने के साथी रिकवरी रेट में भी काफी सुधार हुआ है आज जारी रिपोर्ट के अनुसार रिकवरी रेट 7930 प्रतिशत पर पहुंचा है वहीं अब तक 591 मरीजों की मौत संक्रमण के चलते हुई है राज्य में अभी 9122 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज चल रहा है वहीं अब तक 38059 मरीज उत्तराखंड में ठीक हो चुके हैं

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आज बुलेटिन में एक बार फिर देहरादून हरिद्वार और उधम सिंह नगर में अधिकतम मामले सामने आए हैं देहरादून में जहां 174 हरिद्वार में 53 तो वही उधम सिंह नगर से 60 नए मामलों की पुष्टि हुई है इसके साथ ही बागेश्वर से 6, चमोली से 13, चंपावत से 15, पिथौरागढ़ से 15 ,और उत्तरकाशी से 40, नए मामलों की बढ़ोतरी हुई है

Ad