नैनीताल :-गैस सिलेंडर फटने से घर पर लगी भीषड़ आग ,काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल के सूखाताल क्षेत्र में बंद पड़े मकान पर भीषड़ आग लग गयी ,मिली जानकारी के अनुसार आग गैस सिलेंडर फटने से लगी , जिससे बन्द पड़े मकान में भारी नुकसान हुआ है, मोके पर पहुंची फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी ,मल्लीताल में कुमाऊं विश्वविद्यालय के सामने बने आदर्श हॉस्टल के पीछे निजी भवन को आग ने अपनी चपेट में ले लिया,एक मंज़िले भवन के तीन कमरों में आग से नुकसान हुआ है

जानकारी के अनुसार भवन, पूर्व उप जिलाधिकारी गंगा प्रसाद और अतुल कीर्ति के परिवार का बताया जा रहा है । भवन में इन दिनों कोई नहीं रह रहा था । मकान में पिछले लंबे समय से विद्युत कनेक्शन भी कटा हुआ था, जिस कारण शार्ट सर्किट की संभावना खत्म हो गई है । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिलेंडर के ब्लास्ट के बाद घर से आग और धुआं उठने लगा । इसके बाद पुलिस और फायर सर्विस विभाग को सूचना दी गई । आग पर काबू पाने के लिए फायर सर्विस की दो बड़ी गाड़ियां ने पहाड़ी के ऊपर बने मकान में बमुश्किल पहुंचकर आग पर काबू पाया ।

Ad