शादी के नाम पर गजब की ठगी .. कुवारी लड़की दिखाकर 25 साल बड़ी तलाकशुदा से करा दिया निकाह

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

शादी ब्याह के नाम पर तरह-तरह की ठगी के मामले सामने आते रहते हैं इस बार उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है यहाँ एक युवक को शादी से पहले कोई और युवती दिखाई जबकि निकाह किसी दूसरी युवती से करा दी। तलाकशुदा से निकाह पर जब युवक ने विरोध किया तो उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी मिल गई। सोमवार को कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने एक महिला समेत छह लोगों पर केस दर्ज कर लिया

यह भी पढ़ें -   लव जिहाद: दो बहनों को गुड्डू बनकर भगा कर ले जा रहा था नवाब, पुलिस ने दबोचा।

दरसअल बाजपुर के ग्राम बरहैनी निवासी शेर मोहम्मद पुत्र गुच्छन ने पुलिस को दी तहरीर देते हुए कहा है कि वह बिना किसी दान-दहेज के गरीब परिवार की बेटी बिजलीघर के पीछे दोराहा-बाजपुर निवासी सबीना पुत्री तालिब के साथ अपने बेटे इकबाल से निकाय तय किया था। निकाह का पूरा खर्च भी उठाया। लेकिन तालिब व उसके परिवार ने धोखे से सबीना की जगह अपनी तलाकशुदा बेटी मिशरा उर्फ शौकीन उर्फ नन्हीं के साथ इकबाल का निकाह करा दिया।

यह भी पढ़ें -   पुरोला में पिछले 15 दिनों से नहीं खुल पायी मुस्लिम व्यापारियों की दुकानें, माहौल को देखते हुए पीएसी की गई तैनात।

तलाकशुदा मिशरा उनके बेटे इकबाल से करीब 25 साल बड़ी है। निकाह के बाद घर की महिलाओं ने जब मुंह दिखाई की रस्म अदा की, तब धोखाधड़ी का पूरा राज खुला। इसके बाद कई पंचायतें भी हुईं लेकिन, मामले का हल नहीं निकला। शेर मोहम्मद ने कहा कि आरोपी उसके पुत्र को जबरदस्ती उठाकर ले गए हैं और अपने घर में रखा हुआ है। जिसके बाद उसने पुलिस चौकी दोराहा के साथ ही उच्चाधिकारियों से भी मामले की शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। फिर कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर नामजद तालिब, अख्तरी, शाहिद, आरिफ, दानिश, नासिर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   युवती से फर्जी मंगेतर बनकर ठग लिए हजारों रुपए, अब पुलिस की गिरफ्त में...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments