नैनीताल में 22 से 25 अक्टूबर तक लगेगा पटाखा बाजार, इस बार लगेंगे 45 स्टॉल…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

डीएसए मैदान में 30 और तल्लीताल बोट स्टैंड पर 15 अस्थाई स्टॉल लगाए जाएंगे

नैनीताल। नैनीताल के डीएसए मैदान और तल्लीताल बोट स्टैंड पर 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक पटाखा बाजार लगाया जाएगा, इसके लिए नगर पालिका ने जगह का निरीक्षण कर आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं। खास बात यह है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष पालिका को पटाखा स्टॉलों से अधिक आमदनी होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल नगर पालिका द्वारा दुकानों का किराया बढ़ाने से व्यापारियों में नाराजगी

नगरपालिका के कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा ने बताया कि डीएसए मैदान में 30 स्टॉल लगाये जाएंगे। वहीं तल्लीताल टोल टैक्स से बस स्टैंड तक 15 स्टॉल के लिए जगह चिन्हित की गई है। उन्होंने कहा कि इस बार प्रति दुकान का शुल्क 15 सौ रुपये तय किया गया है, जबकि पिछले वर्ष यह शुल्क 12 सौ रुपये था। इसलिए इस बार नगर पालिका को अधिक आमदनी होगी। उन्होंने कहा कि आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं। जिला प्रशासन को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है। बताया कि पहले दिन ही 42 आवेदन मिल चुके हैं। वहीं अभी और आवेदन होने बाकी हैं। बताया कि मानकों के अनुसार ही पटाखा दुकानों के लिए जगह आवंटित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें -   नयना देवी मंदिर में दर्शन करने से दूर होते हैं आंखों के रोग

स्टॉल लगाने के लिए यह हैं शर्तें-

उधर, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा ने बताया कि दुकानें लगाने के लिए निम्न शर्तें तय की गई हैं।

1.पटाखों के लिए अस्थाई स्टॉल लगाने से पहले भू उपयोग शुल्क पालिका कोष में जमा करना अनिवार्य है।

2.निर्धारित समय के बाद अस्थाई स्टॉल वहां से हटाना होगा।

यह भी पढ़ें -   दरकते ऐतिहासिक बैंड स्टैंड की मरम्मत के लिए नहीं मिला एक भी ठेकेदार...

3.पटाखों के स्टॉल के पास रेता, बजरी, पानी की बाल्टी व अग्निशमन यंत्र रखना आवश्यक है।

4.स्टॉल पर पटाखों की बिक्री के अलावा अन्य किसी प्रकार की वस्तु का विक्रय नहीं किया जा सकता, अगर ऐसा हुआ तो पालिका द्वारा स्टॉल पर विक्रय की अनुमति निरस्त कर दी जाएगी।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments