यहाँ ईट भट्टा मालिक पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग,मौके पर हुई मौत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कुंराड़ गांव में बदमाशों ने ईट भट्टा स्वामी की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार , ईट भट्टा मालिक अजय मलिक निवासी मुजफ्फरनगर की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह दफ्तर में बैठे हुए थे। दरअसल, अजय ने ईंट भट्टे की भूमि सढोली माजरा गांव निवासी नाथूराम से लीज पर ली थी। नाथूराम के बेटे इस जमीन को छुड़वाना चाह रहा था, लेकिन अभी तक लीज की मियाद पूरी नहीं हो पाई थी।

यह भी पढ़ें -   टिहरी में हुआ बड़ा हादसा, 5 लोगों ने गंवाई जान

इस पर उसके बेटे विपिन ने भट्टा स्वामी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे अजय मलिक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मामले की गहनता से तफ्तीश की जा रही है उन्होंने बताया फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है, तथा कई क्षेत्रों में पुलिस की टीम रवाना कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ें -   जल्द अमीर बनने की ख्वाहिश में मजदूर बन गया पेशेवर शराब तस्कर...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments