पहाड़ो में हो रही भारी बारिश के चलते गौला नदी में आया उफान…… प्रशासन ने अलर्ट किया जारी ,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें


{ हिल्स मिरर /हल्द्वानी ] पिछले 24 घंटों से पहाड़ों के साथ ही हल्द्वानी में हो रही भारी बरसात के चलते जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है तो वही पहाड़ से आए भारी मात्रा में पानी के चलते गौला नदी उफान पर है। गौला नदी के उफान के चलते जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए नदी और गधेरो के आसपास लोगों से नहीं जाने की अपील की है। गौला नदी के बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर प्रशासन ने नदी के किनारे रहने वाले गांव को सचेत करते हुए कहा है कि ग्रामीण खतरे को देखते हुए नदी के किनारे नहीं जाएं एसडीएम ने बताया कि पहाड़ों पर हुई मूसलाधार बरसात के चलते गौला बैराज का जलस्तर 3400 क्यूसेक से ऊपर पहुंच गया है जिसके चलते गौला बैराज से नदी में पानी छोड़ा गया है। आपदा प्रबंधन के अलावा सभी थाना चौकियों को भी अलर्ट पर रखा गया है जिससे कि आपदा के दौरान तुरंत राहत पहुंचाई जा सके।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड: पौड़ी के इस क्षेत्र में नदी में गिरी कार, 1 शव बरामद, रेस्क्यू जारी...( वीडियो)