यहाँ भारी बारिश के चलते उफान पर आये गधेरे में बहा बैंक कर्मचारी, राहगीरों ने सकुशल बचाया

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश से लोगों को बुरा हाल है। जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है। भारी के चलते जहां नदियां उफान पर हैं। वहीं बरसाती नाले भी उफनाए हुए है। अल्मोड़ा में तेज बारिश से बेहद नुकसान की सूचनाएं सामने आ रही हैं। इस बीच भिकियासैंण के खल्डा गधेरे के तेज बहाव में एक स्कूटी सवार बह गया। जिनको आसपास मौजूद लोगों ने रेक्स्यू कर किसी तरह बचाया। वहीं स्कूटी का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका ,

यह भी पढ़ें -   रामनगर में बरसाती नाले उफान पर, बस बहने से यात्रियों की सांसें अटकी रहीं...(वीडियो)

जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार शंकर दत्त भट्ट यूको बैंक के कर्मचारी हैं जो अपने घर मानिला से भिकियासैंण डयूटी आ रहे थे।भारी बारिश के चलते खल्डा गधेरे में आये उफान में स्कूटी अनियंत्रित हो गयी जिसके चलते वह सड़क से नीचे जा गिरे , इधर नैनीपुल के अल्मोड़ा हलद्वानी हाइवे में एक बड़ा बोल्डर गिर गया। इस वजह से फिलहाल सड़क में यातायात बंद कर दिया गया है। अल्मोड़ा आने वाले वाहनों को वाया रामगढ़ भेजा जा रहा है।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments