देहरादून :- मौसम विभाग ने किया अगले दो दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रदेश में पिछले 2 दिनों से मानसून की दस्तक के बाद ,पहाड़ों में लगातार हो रही बरसात ने तबाही मचाई है। राज्य के पर्वतीय इलाकों में नदियां उफान पर हैं। और मैदानी इलाकों में भी नदियां कटाव करने लगी हैं इसके अलावा कई जगह भूस्खलन और नेशनल हाईवे और राजमार्ग बाधित हैं।इन सबके बीच एक बार फिर मौसम विभाग द्वारा अगले 2 दिनों के लिए बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक कल यानी 20 जून को पिथौरागढ़ नैनीताल चंपावत जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है।

यह भी पढ़ें -   नयना देवी मंदिर में दर्शन करने से दूर होते हैं आंखों के रोग

इसके अलावा देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल पिथौरागढ़ और चंपावत के कई इलाकों में गर्जना और आकाशी बिजली चमकने के साथ तीव्र बौछार की संभावना जताई गई है। इसके अलावा 21 जून यानी सोमवार को राज्य के देहरादून पौड़ी टिहरी और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ अकाशी बिजली चमकने और तीव्र बौछार की संभावनाएं जताई गई है जबकि 22 और 23 को मौसम सामान्य रहेगा। फिलहाल बरसात के आसार नहीं है।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल: बॉटनिकल गार्डन में महकने लगी ऑर्किड की खुशबू ...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments