हल्द्वानी :- उफान पर गौला,बैराज से छोड़ा 41400 क्यूसेक पानी,तटीय इलाकों में अलर्ट जारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पहाड़ो में पिछले 2 दिन से लगातार हो रही है मूसलाधार बारिश के चलते कुमाऊं की नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिसके चलते मैदानी क्षेत्रों में बहने वाली नदियां उफान पर है ,हल्द्वानी की लाइफलाइन कही जाने वाली गौला नदी भी भारी बारिश के चलते उफान पर है ,गौला बैराज में सिंचाई विभाग ने अलर्ट अलार्म बजा कर नदी किनारे रहने वाले लोगों को सचेत किया है, गौला बैराज के सभी गेटों को खोलकर नदी में 41400 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, ताकि पानी की निकासी तराई के क्षेत्र में की जा सके।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल में तेज बारिश के साथ हुई भारी ओलावृष्टि

वहीं पानी की निकासी होने से तराई क्षेत्रों में जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। जलस्तर अभी आने वाले समय में और बढ़ेगा क्योंकि मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। हल्द्वानी में सुबह तक 54 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थी, सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है ताकि वह बेवजह नदी की तरफ न जाएं।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा- G- 20 सम्मिट को लेकर उत्तराखंड पूरी तरह तैयार...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments