उत्तराखंड :-एक लाख पांच हजार के जाली नोटों के साथ एक युवक गिरफ्तार,हल्द्वानी से लेकर पंहुचा टनकपुर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत जिले के टनकपुर में एसओजी की टीम में ₹एक लाख पांच हजार के जाली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है । पुलिस में नकली करेंसी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है, बताया जा रहा है कि आरोपी हल्द्वानी से नकली करेंसी टनकपुर लाकर यहां असली के भाव चलाने के फिराक में था।जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम को आईटीआई के पास पुलिस ने सूचना मिलने के बाद तत्काल चेकिंग अभियान चलाया तो मोटर साइकिल मुख्तार अली पुत्र अस्पारअली उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 4 सितारगंज युवक पकड़ा गया जिसके पास से एक लाख 5 हजार की नकली करेंसी बरामद हुई।

बरामद करेंसी में 100 के नोटों की 7 गड्डियां, जो कि ₹68000 और ₹500 की एक गड्डी जिसमें से ₹37000 थे साथ यह मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है पुलिस ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ 488 b /489c के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ में यह भी पता चला है कि आरोपी हल्द्वानी के वार्ड नंबर 17 गली नंबर 9 रामपुर रोड निवासी अपने साथी नितिन राठौर से यह जाली रकम लेकर आया था। फिलहाल पुलिस उसकी भी गिरफ्तारी की तैयारी कर रहे हैं।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments