हरिद्वार :- दो बाइकों की आपस में टक्कर ,दो युवकों की मौत एक की हालत गंभीर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हरिद्वार- तेज रफ्तार आए दिन दुर्घटनाओं को दावत दे रही है। कलियर-रुड़की मार्ग पर मेहवड़ पुल के पास दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़त में दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक की मौके पर और दूसरे की अस्पताल में मौत हुई। एक युवक गंभीर घायल है।कलियर-रुड़की मार्ग पर मेहवड़ पुल के पास देर रात दो बाइकों की आमने-सामने की भिडंत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोग पहुंच गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम दीपक निवासी शक्ति विहार रुड़की बताया गया है। जबकि अन्य दो युवक गंम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने दोनों घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भेजा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अस्पताल लाए गए एक युवक अन्य युवक को भी डॉक्टरों ने मृत बताया। उसकी पहचान नहीं हो पाई।तीसरे युवक की हालत भी गंभीर बतायी गई है।एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि दो बाइकों की आमने सामने की भिड़त में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दूसरे की अस्पताल में मौत की सूचना है। मामले में जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें -   नयना देवी मंदिर में दर्शन करने से दूर होते हैं आंखों के रोग
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments