हल्द्वानी :- पहाड़ी रूटों पर वाहनों की आवाजाही होने लगी शुरू , तीन मार्ग अभी भी हैं बंद

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

जिले में सड़क मार्गों को खोलने का कार्य जारी हैं। ताजा जानकारी के अनुसार जिले में कई मार्गो को खोल दिया गया है। लेकिन तीन मार्ग अभी भी अवरूद्ध हैं। जिन पर सफर करने से यात्रियों को रोका गया हैं। वही प्रसाशन की ओर से…… हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने वाले यात्री मुक्तेश्वर होते शहर फाटक लमगड़ा मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य स्थान को जा सकते है।
गेठिया में फंसे हुए यात्री बाया भवाली होते हुए भीमताल से हल्द्वानी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं।
नैनीताल से हल्द्वानी छोटे वाहनों के लिये खोला गया है।
रामनगर से धनगढ़ी वाला मार्ग खुला है।
रानीखेत से हल्द्वानी आने वाले यात्री भतरोजखान चौरी घटटी-हरड़ा-चिमटाखाल-मोहान-रामनगर से होते अपने गंतव्य स्थान को जा सकते हैं।
भवाली से काकड़ी घाट तक ही मार्ग को खोला गया है तथा अल्मोड़ा मार्ग काकड़ी घाट से आगे मलवा आने से अभी भी बंद है।
हल्द्वानी से काठगोदाम होते हुए चोरगलिया, सितारगंज मार्गं यातायात सुचारू है।
नैनीताल रूसी बाईपास मार्ग बाया सुखाताल मार्ग यातायात सुचारू है।
भीमताल से पदमपुरी मार्ग छोटे वाहनों के लिये खोला गया है।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल की क्षतिग्रस्त माल रोड की होगी मरम्मत, शासन से जारी हुई धनराशि
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments