हल्द्वानी :- प्रशिक्षित बेरोजगारों ने लगाई सरकार से गुहार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक करें👍( क्लिक करें )

प्रदेश में सरकारी संस्था डाइट से डीएलएड का प्रशिक्षण लेने के बाद भर्ती न खुलने से प्रशिक्षित बेरोजगार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। राज्य में 519 ऐसे प्रशिक्षित बेरोजगार हैं, जिन्होंने सरकारी संस्था से डीएलएड का प्रशिक्षण पूरा किया है। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद प्राइमरी शिक्षा के लिए इनकी भर्ती होनी थी, लेकिन आज तक इनकी भर्ती नहीं हुई, लिहाजा सभी डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री से और मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए प्राइमरी पाठशाला में बतौर शिक्षक की कमी दूर करते हुए उन्हें नियुक्त करने की मांग की है। गौरतलब है कि सरकारी संस्था द्वारा डीएलएड किए जाने के बाद केवल पहले बैच को ही नियुक्ति मिल पाई थी उसके बाद से भर्ती नहीं हो पाई है लिहाजा प्रशिक्षित बेरोजगार दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।

Ad