कुदरत का कहर: बारिश से हुआ केदारघाटी में भारी नुकसान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक करें👍( क्लिक करें )

रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ घाटी में देर रात भारी बारिश बड़ा नुकसान हुआ है, देर रात हुई भारी बारिश से शेरसी, रामनगर, फाटा समेत कई स्थानों व गांव में जलभराव से लोगों की घरों व दुकानों में पानी भर गया, रातभर लोग अपने घरों से पानी निकालते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं सोनप्रयाग के पास रामनगर में एसडीआरएफ की मेस में भी पानी भर गया, भारी बारिश से कई घरों व दुकानों में दरारे पड़ने व नदी नालों में बने पुलों के टूटकर बहने की भी सूचना है, वहीं केदारनाथ धाम को जाने वाला रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पांच जगहों पर टूटकर बंद हो गया है, ऐसे में सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना की जा रही हैं, जिसके बाद पूरे नुकसान का आंकलन हो पायेगा।

Ad