हल्द्वानी :-39 दिनों बाद आज से इन पहाड़ी रूटों पर दौड़ने लगी केमू की बसें।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कोरोना के चलते सार्वजनिक परिवहन बुरी तरह प्रभावित हुआ है ,अन्य सार्वजनिक वाहन सेवाओं की तरह केमू पर भी महामारी का भयानक असर पड़ा है ,कोरोना के केस कम होने के बाद अब धीरे-धीरे व्यवस्थाएं पटरी पर लौट रही है, इसी कड़ी में केमू बसों की भी वापसी हो रही है। लंबे समय से हड़ताल पर गये केमू बसों की आज से वापसी हो जायेगींं।देर रात सरकार ने नई एसओपी जारी कर अब शत-प्रतिशत सवारियां ले जाने की अनुमति दी है।

दरअसल सरकार से केमू संचालकों का किराए को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके कारण दो मई के बाद से संचालन पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ था। एक तरफ केमू संचालकों की मांग थी कि किराए को दोगुना या डेढ़ गुना किया जाए। वहीं सरकार ने इन मांगों को मानने से इंकार कर दिया था। दरअसल केमू संचालकों की यह मांगें सरकार द्वारा 50 और फिर 75 प्रतिशत सवारियों के नियमों का लेकर थी,मांग पूरी नहीं होने पर दो मई को बसें खड़ी कर दी।

पहाड़ के करीब 100 रूटों पर केमू की 350 बसों का संचालन होता है। जो पूरी तरह से ठप हो गया था। मगर अब फिर से सेवाऐं शुरू हो गई हैं। हालांकि अभी एकदम से सारी बसें नहीं चलाई जा सकती मगर अब पूरी सवारियों का आदेश आने पर केमू मालिकों ने बैठक के बाद संचालन के लिए हामी भर दी है।वही अब कुमाऊं में 39 दिनों के बाद आज से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। जिससे पहाड़ों की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी

Ad