हल्द्वानी :-कोविड के चलते पैरोल पर छुटे कैदी पुलिस के लिए बने सरदर्द, दे रहे कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कोरोना संक्रमण के बीच जेल से पैरोल पर छूटे कैदी अब पुलिस की नाक में दम कर रहे हैं। नैनीताल जिले में पैरोल पर जेल छूटने के बाद फिर से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में हैं और कई घटनाओं को अंजाम भी दे चुके हैं, ऐसे में पुलिस के लिए इन्हें मॉनिटर करना किसी चुनौती से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें -   18वें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट के ओवर ऑल विजेता बने दिनेश पंवार

एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया की पैरोल पर छूटने वाले सभी आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की निगरानी के लिए थाना, चौकी स्तर पर निर्देश जारी किये गए है। गौरतलब है कि नैनीताल जिले में 115 कैदी ऐसे हैं, जेल से पैरोल पर छूटकर आए हैं, ऐसे में अब तक पैरोल पर छूटे कई शातिर अपराधी कई घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की नाक में दम कर चुके हैं, कईयों को पुलिस दोबारा जेल भी भेज चुकी है।

यह भी पढ़ें -   महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को लोकल से ग्लोबल तक ले जाने की जरूरत: राज्यपाल 
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments