हल्द्वानी :- मानवता फिर हुई शर्मसार ,जंगल में मिला अविकसित इंसानी भ्रूण,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लालकुआं :-अंबेडकर नगर के समीप जंगल से एक अविकसित इंसानी भू्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि किसी अविवाहित मां ने इसे जन्म देकर लोकलाज के भय से कपड़ें में लपेट की जंगल में फेंक दिया।प्रातः जब लोग उठे तो बस्ती से करीब 100 मीटर दूर नवजात का शव एक कपड़े में लिपटा हुआ पाया गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल में तेज बारिश के साथ हुई भारी ओलावृष्टि

मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात अविकसित शिशु का शव कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है।कोतवाली क्षेत्र अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक समीप जंगल में एक नवजात बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। नवजात शिशु को कपड़े में लपेटकर जंगल में फेका गया था। शव को कब्जे मेें लेकर पुलिस ने जांंच शुरू कर दी है। जिससे पता चल सकेगा कि शव किस का है और कहां से आया हैं। फिलहाल समाज को शर्मसार करने वाली इस घटना की क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है

यह भी पढ़ें -   बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में वीआईपी दर्शन का शुल्क होगा ₹300, बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments