हल्द्वानी: सोना नहीं मिलने पर मकान मालिक के लिए लिखा चोरों ने संदेश- “चोरी के लिए माफ करना”।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है जहां चोरों ने चोरी करने के बाद मकान मालिक के लिए माफी नाम का संदेश लिख दिया। लोहरिया साल मल्ला गली नंबर एक ऊंचापुल में एक घर में चोरी करने पहुंचे लेकिन उन्हें सोना नहीं मिला जिससे निराश होकर उन्होंने अलमीरा में मकान मालिक के लिए दो अलग-अलग संदेश लिखे। एक में लिखा माफ करना चोरी के लिए और दूसरे में लिखा, चोरी तो करी पर सोना नहीं मिला, माफ करना चोरी के लिए। ये घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। 

लोहरिया साल मल्ला गली नंबर एक ऊंचापुल निवासी प्रकाश चंद्र बहुगुणा ने नैनीताल बैंक से विशेष सहायक पद से सेवानिवृत्त हैं। उनके दो बच्चे अन्य प्रदेशों में नौकरी करते हैं और कुछ दिन पहले ही घर आए थे। प्रकाश पत्नी व दोनों बच्चों के साथ बीती 11 अप्रैल को अपने मूल निवास पिथौरागढ़ घूमने चले गए। 

13 अप्रैल की सुबह एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और कहा कि उनके दो फोन गली नंबर चार में पड़े मिले हैं। कुछ देर बाद जब इसी बात लेकर दूसरा फोन आया तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने पड़ोस में रहने वाले अपने साढ़ू को फोन किया। साढ़ू, प्रकाश के घर पहुंचे तो घर के ताले टूटे पड़े थे। अंदर का सारा सामान बिखरा था और अलमीरा पर संदेश लिखे हुए थे।

प्रकाश ने बताया कि चोर घर से 60 हजार रुपये व चांदी के आभूषण चुरा कर ले गए हैं। वहीं चोर घर की DVR भी चुरा ले गए हैं, जिससे वह घर में लगे कैमरे की सीसीटीवी फुटेज में ना दिखाई दे। थानाध्यक्ष पंकज जोशी का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Ad