हल्द्वानी :- मेन गेट पर कुंडली मारकर बैठा अजगर , परिजनों में मचा हड़कंप ..

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्दुचौड़ क्षेत्र स्थित जग्गीबंगर में एक घर के गेट पर विशालकाय अजगर ने कुंडली मार ली। परिजनों की नजर जब अजगर पर पड़ी तो हड़कंप मच गया आनन-फानन में आसपास के लोग भी एकत्र हुए, जिसके बाद ग्राम प्रधान को सूचना दी गई , विभाग को सूचना देने के बाद वन विभाग टीम ने बमुश्किल विशालकाय अजगर (Pythons) को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल: नगर पालिका ने भवन कर और सफाई कर के भुगतान की अंतिम तिथि को 25 मार्च से 31 मार्च तक बढ़ाया
video

जानकारी के अनुसार हल्दुचौड़ के जग्गीबंगर निवासी हरीश पाठक के घर पर गुरुवार की रात को अचानक एक विशालकाय अजगर (Pythons) आकर उनके घर के गेट के ऊपर कुंडली मारकर बैठ गया जैसे ही घर के लोगों की नजर उस विशालकाय सांप पड़ी तो वहां हड़कंप मच गया आनन-फानन में आसपास के लोग भी एकत्र हुए लोगों ने ग्राम प्रधान दीपा रोहित बिष्ट को जानकारी दी ,जिसके बाद मौके पर पहुंचे प्रधान रोहित बिष्ट द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई।वन विभाग की ओर से रेस्क्यू टीम हरीश शर्मा के नेतृत्व में वहां पहुंची, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद इस विशालकाय अजगर (Pythons) को पकड़ कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल की क्षतिग्रस्त माल रोड की होगी मरम्मत, शासन से जारी हुई धनराशि
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments