देहरादून :- साइबेरियन हस्की { डॉग } खरीदने के चक्कर में गवां दिए दो लाख, साइबर ठगो ने ऐसे बनाया अपना शिकार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रदेश में साइबर ठगों ने अपने पैर पसारने में कोई कमी नहीं छोड़ी है , साइबर क्राइम की घटनाओ में तेजी से इजाफा हो रहा है, ताज़ा मामला देहरादून से सामने आया है जहाँ साइबेरियन हस्की (Siberian Husky DOG ) खरीदने की चाह में एक व्यक्ति ठगी का शिकार हो गए ।साइबर ठगो ने छिद्दरवाला निवासी एक व्यक्ति को कुत्ता बेचने के नाम पर करीब दो लाख रुपये का चूना लगा दिया। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया युवक गंगा में डूबा, तलाश जारी

साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में छिद्दरवाला निवासी शिवनारायण राणा ने शिकायत दर्ज कराते हुए । बताया कि बीते चार जून को उन्होंने इंटरनेट पर एक साइबेरियन हस्की का विज्ञापन देखा। विज्ञापन पर दिए गए फोन नंबर पर काल किया। अज्ञात ने उन्हें पांच हजार रुपये एडवांस भेजने को कहा। जिस पर उन्होंने गूगल-पे के जरिये पांच हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उन्हें डिलीवरी के लिए एक अन्य नंबर से काल आया। जिस पर अज्ञात ने उन्हें कुत्ता पहुंचाने का भरोसा देकर एक लाख, 95 हजार 600 रुपये ठग लिए। इसके बाद न तो उन्हें कुत्ता मिला और न ही रकम वापस मिली।

यह भी पढ़ें -   युवती से फर्जी मंगेतर बनकर ठग लिए हजारों रुपए, अब पुलिस की गिरफ्त में...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments