पिथौरागढ़:- 11 वर्षीय बालिका को मौत के घाट उतारने के बाद, गुलदार ने युवक को किया गम्भीर रूप से घायल,वन विभाग ने गुलदार को किया आदमखोर घोषित ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

जिले के छाना गांव में गुलदार के 11 वर्षीय बालिका को घात लगाकर मौत के घाट उतारने वाले दर्दनाक मामले को अभी 48 घंटे भी नही हो पाए उससे पहले ही एक बार फिर आज गुलदार का आतंक दिखाई दिया है मिली जानकारी के अनुसार गांव घरापानी चांडाक निवासी मोहन चंद्र जोशी पुत्र हरगोविंद जोशी उम्र 43 वर्ष को शाम 4 बजे गुलदार ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया

मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने काफी मश्क्कत के बाद गुलदार के चँगुल से छुड़ाया, लेकिन इस हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गए मौके पर उपस्थित लोगों ने किसी तरीके से उनको बचाया तथा तथा उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया इस बीच घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम तथा उप प्रभागीय वन अधिकारी नवीन चंद्र पंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने घटना की जानकारी ली

प्रभागीय वन अधिकारी के अनुसार यह घटना बीते रोज हुई घटना के महज डेढ़ किलोमीटर के क्षेत्र में घटी है वन विभाग की टीम मौके पर है तथा लोगों को अकेले ना निकलने की लिए कहा जा रहा है वही आतंक का पर्याय बन चुके इस आदमखोर गुलदार को मारने के आदेश जारी कर दिए हैं जिसके लिए शिकारी को बुलाया जा रहा है वही मामले के बाद वन विभाग की टीम गुलदार की तलाश में कांबिंग कर रही है ।

Ad