हल्द्वानी: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर किया प्रदर्शन, उचित मुआवजे की मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी में 1 दिन पूर्व दमुआढुंगा निवासी कमल रावत की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ जाने के बाद हुई मौत के मामले में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर विद्युत विभाग के कार्यालय में घेराव करते हुए जमकर प्रदर्शन किया और मृतक कमल रावत के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की

यह भी पढ़ें -   दरकते ऐतिहासिक बैंड स्टैंड की मरम्मत के लिए नहीं मिला एक भी ठेकेदार...

साथ ही एक परिवार के सदस्य को विद्युत विभाग में नौकरी देने की मांग की है वहीं प्रदर्शनकारियों की मांग के बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं इसके अलावा विद्युत विभाग के नियमों के मुताबिक शुरुआती मुआवजा दे दिया गया है अन्य मुआवजा कुछ दिनों बाद दे दिया जाएगा। इसके अलावा मृतक के परिजनों को संविदा में नौकरी की संस्तुति विभाग ने उच्च अधिकारियों को प्रेषित की है। गौरतलब है कि शुक्रवार को सुबह ड्यूटी जाते समय कमल रावत की वॉकवे मॉल के पास हल्द्वानी की ओर आते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट आने से मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल नगर पालिका द्वारा दुकानों का किराया बढ़ाने से व्यापारियों में नाराजगी
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments