Covid update :- 1637 मामलों के साथ फुटा कोरोना का एटम बम, टूटे अभी तक के सभी रिकॉर्ड ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों ने आज अपने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है जारी आंकड़ों में आज रिकॉर्ड 1637 नए मामलों की पुष्टि हुई है जो अब तक का 1 दिन में सबसे बड़ा रिकॉर्ड है वही आज फूटे इस एटम बम के बाद प्रदेश में आंकड़ा बढ़कर 31973 पर पहुंच गया है जबकि मौत का आंकड़ा भी 414 पर पहुंच चुका है राज्य में आज बारिश संक्रमित मरीजों की मौत हुई है जबकि अभी 10397 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है राज्य में अब तक 21040 लोग ठीक हो चुके हैं वही रिकवरी रेट घटकर अब 65 फ़ीसदी पर पहुंच गया है

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड: शासन ने प्रांतीय पुलिस के ढांचे में बढ़ाए 13 पद, राज्यपाल ने दी स्वीकृति...

लगातार बढ़ते मामले सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रहे हैं। सरकार के सामन पाजिटिव मरीजों के इलाज की चुनौती खड़ी हो गई है।
 
आज राज्य में अल्मोड़ा में 16, बागेश्वर 13, चमोली में 7, चम्पावत में 32, देहरादून 623, हरिद्वार 318 और नैनीताल में 211 मामले आए हैं। पौड़ी में 57, पिथौरागढ़ 34, रुद्रप्रयाग 12, टिहरी में 27, यूएस नगर में 240 और उत्तरकाशी में 47 नए मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड: पौड़ी के इस क्षेत्र में नदी में गिरी कार, 1 शव बरामद, रेस्क्यू जारी...( वीडियो)