हल्द्वानी :- चाय की दुकान में होता था चरस का कारोबार,आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस को सफलता

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी। चाय की दुकान की आड़ में चरस बेच रहे एक युवक को बनभूलपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 43 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार ,एसआई कृपाल सिंह मय टीम के साथ गौला बाईपास के पास चैकिंग कर रहे थे। तभी गौला बाईपास के पास चाय की दुकान में चरस बेच रहे एक युवक को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उसके पास से 43 ग्राम चरस बरामद हुई।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी: जमीन संबंधी मामले में शिकायत ना सुनने पर चौकी इंचार्ज पर हुई बड़ी कार्रवाई।


पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी युवक ने अपना नाम मो. इस्लाम पुत्र मो. असगर निवासी नई बस्ती थाना बनभूलपुरा बताया। पूछताछ में उसने बताया कि वह गांधीनगर निवासी बंटी सोनकर के चरस लेकर आता है, और उसे मंहगे दामों में बेचता है। पुलिस ने गांधीनगर निवासी बंटी के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया ।

यह भी पढ़ें -   हेमकुंड साहिब के पास एवलांच की चपेट में आने से लापता महिला श्रद्धालु का मिला शव।
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments