एसपी को नम आंखों से दी विदाई , पुलिस महकमे में शोक की लहर ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तराखंड पुलिस के एसपी ट्रैफिक के पद पर नैनीताल जिले में तैनात राजीव मोहन के निधन के बाद जहां पुलिस महकमे में शोक की लहर है तो वही आज उनके अंतिम संस्कार के समय उन्हें विदाई देते हुए पुलिस अधिकारियों की आंखें नम दिखाई दी। हल्द्वानी के लामाचौड़ स्थित उनके आवास पर देर रात उनका पार्थिव शरीर दिल्ली अस्पताल से लाया गया जहां आज सुबह रानीबाग स्थित चित्रशीला घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया, कोरोना काल में एक योद्धा की तरह लोगों की मदद करना और गरीब मजदूरों के लिए मसीहा बनकर काम करना, आज हर किसी को याद आ रहा है,

यह भी पढ़ें -   पत्रकारो ने सरकारी कर्मी को विजिलेन्स टीम बताकर 1 लाख रुपये की रंगदारी मांगी, पुलिस ने ऐसे पकड़ा ...महिला पत्रकार फरार

पुलिस के रूप में एक अच्छे इंसान के निधन की खबर मिलते ही न सिर्फ हल्द्वानी शहर के गणमान्य लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए बल्कि भारी संख्या में नैनीताल और उधम सिंह नगर से पुलिस अधिकारियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी एसपी राजीव मोहन के अंतिम यात्रा में शामिल हुए, गौरतलब है कि बीते 27 दिसंबर को उन्हें कोरोनावायरस की पुष्टि हुई थी जिसके बाद उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी स्थिति में सुधार ना आने पर 4 दिसंबर को उनको दिल्ली स्थित मैक्स में रेफर कर दिया गया जहां निमोनिया और डायबिटीज होने के चलते उनके सांस लेने में और परेशानियां बढ़ी और मंगलवार दोपहर उनके निधन की दुखद खबर आई।

यह भी पढ़ें -   जल्द अमीर बनने की ख्वाहिश में मजदूर बन गया पेशेवर शराब तस्कर...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments